Tesla Share Price : जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत काफी अधिक हो जाती है, तो वह एक महंगा शेयर हो जाता है। अधिक महंगा होने के चलते छोटे शेयर ऐसे शेयरों में निवेश नहीं करते हैं। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को छोटे निवेशकों की पहुंच में रखने के लिए शेयर स्प्लिट करने का फैसला लेती है। शेयर स्प्लिट या स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और शेयर की कीमत घट जाती है।

दुनिया की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला का शेयर (Tesla Share Price) तीन गुना से अधिक सस्ता होने जा रहा है। कंपनी के बोर्ड ने 3:1 के अनुपात में शेयर स्प्लिट (Tesla Share Split) को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। अगस्त, 2020 के बाद से यह कंपनी की पहली शेयर स्प्लिट है। इस स्प्लिट को अगस्त में होने वाली कंपनी की सालाना बैठक में शेयरधारको से मंजूरी भी चाहिए होगी।
टेस्ला का शेयर शुक्रवार को 696 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ था। अगर इस कीमत पर शेयर स्प्लिट होती है, तो कंपनी के शेयर की कीमत 232 रुपये हो जाएगी। अगर आप टेस्ला जैसे दिग्गद विदेशी शेयर में निवेश (Investment in Foreign Stock) करना चाहते हैं, तो यह एक मौका हो सकता है। शेयर की कीमत तीन गुना तक सस्ती हो जाने का यह मतलब नहीं है कि, कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों का निवेश घट जाएगा। शेयर स्प्लिट होने के बाद भी शेयरधारकों के निवेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसे।
Tesla Share Price | क्या होता है स्टॉक स्प्लिट
जब किसी कंपनी के शेयर की कीमत काफी अधिक हो जाती है, तो वह एक महंगा शेयर हो जाता है। अधिक महंगा होने के चलते छोटे शेयर ऐसे शेयरों में निवेश नहीं करते हैं। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को छोटे निवेशकों की पहुंच में रखने के लिए शेयर स्प्लिट करने का फैसला लेती है। शेयर स्प्लिट या स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और शेयर की कीमत घट जाती है। इससे शेयर की कीमत तो कम हो जाती है, लेकिन कंपनी का बाजार पूंजीकरण समान बना रहता है। कंपनियां स्टॉक में लिक्विडिटी को बढ़ाने के लिए शेयर स्प्लिट का फैसला लेती है।
Tesla Share Price | टेस्ला के एक शेयर के हो जाएंगे तीन
टेस्ला के बोर्ड ने 3:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। अर्थात टेस्ला के मौजूदा शेयरधारकों को एक शेयर के बदले तीन शेयर मिलेंगे। इससे प्रति शेयर कीमत तो घट जाएगी, लेकिन निवेशक का पोर्टफोलियो पहले के समान ही बना रहेगा। शेयर के सस्ता होने से छोटे निवेशक भी आसानी से कंपनी का शेयर खरीद सकेंगे।
Tesla Share Price | इस तरह लगा सकते हैं पैसा
टेस्ला एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक-ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी जून 2010 में नैस्डेक स्टॉक एक्सचेंज (Nasdaq Stock Exchange) पर लिस्ट हुई थी। निवेशक घर बैठे अमेरिका के शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं। लिबरलाइज्ड रेमिटेंड स्कीम (LRS) के तहत ऐसा हो सकता है। एलआरएस के तहत विदेशी शेयर बाजारों, बांड और ईटीएफ आदि में पैसा लगाया जा सकता है। कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान करते हैं। इसके जरिए आप ऑनलाइन ही विदेशी शेयर में निवेश कर सकते हैं। एलआरएस के माध्यम से कोई भारतीय निवासी एक वित्त वर्ष में 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.88 करोड़ रुपये) निवेश कर सकते हैं।
Tesla Share Price | एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़त
शेयरों में बढ़त के चलते टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क का नेटवर्थ 2020 में अबतक 108 बिलियन डॉलर (7.99 लाख करोड़ रुपए) बढ़ा। यह किसी भी शख्स की नेटवर्थ में अबतक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की नेटवर्थ 136 बिलियन डॉलर (10 लाख करोड़ रुपए) है।
Tesla Share Price | शानदार तेजी की वजह
ब्लूमबर्ग के मुताबिक बीते हफ्ते से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। क्योंकि, पिछले सोमवार को S&P डाउ जोंस इंडेक्स ने आने वाले दिनों में टेस्ला को इंडेक्स में शामिल करने की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के शेयर को डाउ जोंस इंडेक्स में इसी साल 21 दिसंबर को शामिल किया जा सकता है।
Pingback: Zakir Hussain :तबले को हिंदुस्तानी साज़ से यूनिवर्सल बनाने वाले उस्ताद -