Honda Amaze भारत की टॉप 5 पॉपुलर सेडान में से है, जो कि डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में है। 6.63 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली होंडा अमेज के लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज भी अच्छी है। आप भी अगर इन दिनों होंडा अमेज खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले इसके सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज डिटेल देखें।
होंडा अमेज कुल 11 वेरिएंट्स और 2 रंगों में उपलब्ध है। यहां पर होंडा अमेज के और भी डिटेल दिये गए हैं, जैसे कि कीमत, स्पेसिफिकेशन और माइलेज। साथ ही आप यहां पर होंडा अमेज की ऑन-रोड कीमत और EMI भी जान सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राइवस्पार्क पर होंडा अमेज की अन्य सिडान से तुलना भी देख सकते हैं, जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। तो इस तरह ड्राइवस्पार्क पर आपको होंडा अमेज से जुड़ी वो सभी जानकारियां मिल जाती हैं, जो आपको जाननी चाहिये।
Honda Amaze | Introduction
भारत में सस्ती सेडान कार खरीदने वालों के लिए होंडा अमेज काफी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत महज 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है। होंडा अमेज देखने में तो शानदार है ही, इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन के साथ आई होंडा अमेज में मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प लोगों को मिलते हैं। फेस्टिवल सीजन में होंडा अमेज पर कुछ ऑफर्स भी मिल जाते हैं। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों नई सेडान कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग मारुति डिजायर के साथ ही टाटा टिगोर और ह्यूंदै औरा के अलावा होंडा अमेज भी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है, जिसके डीजल वेरिएंट्स की माइलेज 24.7 kmpl तक की है।
Honda Amaze | 24.7 kmpl तक की माइलेज
फिलहाल आपको बजट सेडान होंडा अमेज के बार में बताएं तो इस कार को E, S और VX ट्रिम लेवल में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जिनकी कीमतें 6.63 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। होंडा अमेज में 1498 cc तक का इंजन लगा है, जो कि 97.89 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करता है। होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 18.6 Kmpl और डीजल वेरिएंट की माइलेज 24.7 kmpl तक है। यह सेडान 6 कलर ऑप्शन में है।

Honda Amaze | बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 7.51 लाख रुपये
होंडा अमेज के बेस मॉडल समेत सभी वेरिएंट्स की ऑन-रोड प्राइस की बात करें सबसे शुरुआती मॉडल Honda Amaze E मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 7.51 लाख रुपये है। इसके बाद Honda Amaze S मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 8.43 लाख रुपये है। Honda Amaze S सीवीटी ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 9.41 लाख रुपये है। अमेज के टॉप सेलिंग मॉडल Honda Amaze VX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 9.59 लाख रुपये है।
Honda Amaze | टॉप वेरिएंट्स
Honda Amaze E डीजल मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10.28 लाख रुपये है। वहीं, Honda Amaze VX सीवीटी ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 10.49 लाख रुपये है। Honda Amaze S डीजल मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 10.94 लाख रुपये है। वहीं, टॉप सेलिंग वेरिएंट Honda Amaze VX डीजल मैनुअल की ऑन-रोड कीमत 12.54 लाख रुपये है। आखिर में टॉप मॉडल Honda Amaze VX सीवीटी डीजल ऑटोमैटिक की ऑन-रोड कीमत 13.59 लाख रुपये है।
होंडा अमेज में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एमआईडी के साथ, पेट्रोल सीवीटी मॉडल के लिए पैडल शिफ्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पॉवर फोल्डिंग व एडजस्टेबल ओआरवीएम, जिसमें टर्न इंडिकेटर भी जोड़े गए है तथा शार्क फिन एंटीना दिया गया है। होंडा अमेज में सुरक्षा के लिहाज से सामने दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस व रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड रूप से सभी वैरिएंट में दिए गए है। अन्य सुरक्षा फीचर्स के रूप में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट फॉग लैंप तथा रियर डिफॉगर शामिल है।
Honda Amaze | होंडा अमेज एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन
होंडा अमेज का अधिकतर डिजाइन इसके बड़े मॉडल होंडा सिटी से प्रेरित है। इस कॉम्पैक्ट सेडान के सामने हिस्से में एंगुलर हेडलैंप, ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप तथा स्पोर्टी बंपर पर लगाए गए है, जिसके दोनों किनारों पर फॉग लैंप दिए गए है। होंडा अमेज एक साइड हिस्से में कैरेक्टर लाइन देखने को मिलते है, जो हेडलैंप व टेल लाइट को जोड़ता है। इसके पिछले हिस्से में सी-आकार के टेल लैंप दी गयी है जो कि बूट पर दी गयी क्रोम की स्ट्रिप से जुड़ी हुई है। होंडा अमेज का इंटीरियर भी होंडा सिटी से प्रेरित है। इसके डैशबोर्ड को डुअल-टोन थीम पर रखा गया है तथा इसे ब्लैक व बेज रंग दिया गया है। अमेज में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो कि सिटी से लिया गया है। इसके इंटीरियर का डिजाइन साधारण व आसान है, इसमें नया सेंट्रल कंसोल भी जोड़ा गया है।