Redmi Note 14 5G Launch Date, Price, Features: Xiaomi की बहुप्रतिक्षित Redmi Note 14 सीरीज नौ दिसंबर 2024 को भारत में एंट्री लेने जा रही है. जानिए फीचर्स और कीमत.

Redmi Note 14 5G Launch Date, Price, Features: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi की बहुप्रतिक्षित Redmi Note 14 सीरीज नौ दिसंबर 2024 को भारत में एंट्री लेने जा रही है. Redmi Note 14 सीरीज के तहत Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro और Redmi 14 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च होंगे. गौरतलब है कि ये तीनों ही स्मार्टफोन इस साल सितंबर में चाइना में रिलीज हो चुके हैं. ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने माइक्रो साइट के जरिए Redmi Note 14 5G की उपलब्धता की पुष्टि की है. लिस्टिंग के मुताबिक भारत में ये स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. दोनों ही स्मार्टफोन में मार्बल जैसा फिनिश होगा.
अमेजन की माइक्रो साइट के मुताबिक Redmi Note 14 5G AI फीचर्स से लैस होंगे. इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा. परफॉर्मेंस के मामले में, भारतीय वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर हो सकता है. साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इस स्मार्टफोन को IP64-रेटिंग दी गई है.
Redmi Note 14 5G | 50 MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा
Redmi Note 14 5G के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा होगा. चीनी वर्जन के जैसे ही सेकेंडरी और फ्रंट कैमरा कॉन्फिगरेशन 2MP डेप्थ सेंसर और 16MP सेल्फी शूटर शामिल हो सकता है. फोन में वाइब्रेंट डिस्प्ले और प्राइवेसी ऑप्शन के साथ-साथ AI असिस्टेंट AiMi शामिल होगा. ये स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2.0 पर रन करेगा.
Redmi Note 14 5G | 5100 mAh बैटरी, जानिए कितनी होगी कीमत
Redmi Note 14 5G में 5,110mAh बैटरी होगी, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कीमत की बात करें तो लीक्स के मुताबिक 6GB RAM+128GB स्टोरेज बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए होगी. वहीं, 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कीमतों के लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Redmi Note 14 5G | सीरीज की कीमत (संभावित)
Redmi Note 13 सीरीज को भारत में 17,999 रुपये (Note 13 5G) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस बात को ध्यान में रखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि, Redmi Note 14 5G के बेस 6GB/128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये, 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB/256GB वर्जन की कीमत 24,999 रुपये रखी जा सकती है। चूंकि यह MRP (Maximum Retail Price) है, इसलिए फोन की असल कीमत थोड़ी कम होने की संभावना है। बता दें,चीन में, Redmi Note 14 5G की शुरुआती कीमत RMB 1199 (लगभग 14,000 रुपये) है।
Redmi Note 14 5G | के स्पेसिफिकेशंस
- कैमरा: रेडमी नोट 14 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें से प्राइमरी कैमरा 50MP का 1.7 अपर्चर के साथ मिलेगा। जबकि, सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है। जो एक अल्ट्रा वाइड लेंस के के साथ आएगा। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
- कलर: लिस्टिंग में फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में देखा गया है।
- AI फीचर: वेनिला रेडमी नोट 14 5G में यूजर्स को AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो इन-हाउस विकसित किए गए हैं।
- डिस्प्ले: Redmi Note 14 5G में सुपर ब्राइट डिस्प्ले और प्राइवेसी कंट्रोल होने का दावा किया जा रहा है।