टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi 2025

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi 2025 पिछले कुछ दिनों से लगातार आईपीओ आते जा रहे है | इसी क्रम में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है | यह आईपीओ इस माह का पांचवा आईपीओ है |

आज के इस लेख टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi में हम सब टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO के बारे में विस्तार से जानेंगे | हम जानेंगे कि कंपनी किस क्षेत्र में कार्य करती है, कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है, कंपनी का आईपीओ कब खुलेगा से साथ-साथ कंपनी के आईपीओ से सम्बंधित सभी जानकारी को विस्तार से अध्ययन करेंगे |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi 2025
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO Full Details in hindi 2025

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited कंपनी का इतिहास

टाटा टेक्नोलॉजीज(Tata Technologies) कंपनी की स्थापना 33 वर्ष पहले वर्ष 1989 में किया गया था, जिसका मुख्यालय पुणे में है | यह कंपनी भारत सहित 25 देशों में कार्य कर रही है | कंपनी के पास 11000 से भी अधिक कर्मचारी है, जो 25 अलग-अलग देशों में कार्य कर रहे है |

टाटा ग्रुप लगभग 19 वर्षो बाद अपने किसी सहयोगी कंपनी का आईपीओ ला रही है | इससे पहले वर्ष 2004 में टाटा ग्रुप में TCS का आईपीओ लेकर आई थी |

सेबी को अर्जी कब दिया गया

टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ लाने के लिए बाज़ार नियामक सेबी अर्थात भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(Securities and Exchange Board of India-SEBI) के पास 9 मार्च 2023 को अपने दस्तावेज(DHRP – ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा कर दिया गया है |

टाटा टेक्नोलॉजीज कंपनी क्या करती है

यह टाटा मोटर्स की एक सहयोगी कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और एयरोस्पेस के क्षेत्र में कार्य करती है | इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग और डिज़ाइनिंग, software product , निर्माण , शिक्षा के साथ साथ ग्लोबल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज में भी कंपनी कार्य करती है | म्यूचुअल फंड के प्रकार

OFS करेंगे मौजूदा स्टेकहोल्डर्स

टाटा टेक्नोलॉजीज(Tata Technologies) के नए शेयर जारी नहीं किये जा रहे है बल्कि यह पूरी तरह से OFS होगा, जिसमे टाटा मोटर्स तथा दो अन्य शेयर धारकों की तरफ से कुल 60,850,278 शेयरों की बिक्री की जाएगी | इस OFS के जरिये टाटा मोटर्स 81133706 इक्विटी शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स 9716853 इक्विटी शेयर तथा टाटा कैपिटल 4858425 इक्विटी शेयर बेचेगी | अब तक इस कंपनी का 74.42% हिस्सेदारी टाटा मोटर्स के पास है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम – GMP(Grey Market Premium)

किसी कंपनी का ग्रे मार्केट, आईपीओ खुलने के 5-6 दिन पहले ट्रेड होने लगता है | यह ट्रेडिंग तब तक चलती रहती है जब तक कंपनी का शेयर. शेयर बाज़ार में लिस्ट नहीं हो जाता है | आईपीओ के GMP पर बाज़ार के सेंटिमेंट तथा आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का बड़ा प्रभाव पड़ता है | यदि बाज़ार का सेंटिमेंट पॉजिटिव रहा तो GPM बढ़ता है लेकिन यदि बाज़ार का सेंटिमेंट ख़राब है तब कंपनी के आईपीओ का GMP निचे गिरता है | इसी प्रकार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का GMP पर असर पड़ता है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 22 नवम्बर, 2023 को खुलेगा लेकिन कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है | आज दिनांक 19/11/2023 को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 403 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है |

इस हिसाब से देखा जाय तो कंपनी का शेयर 903 रूपये के आस पास लगभग 80 प्रतिशत के प्रीमियम पर शेयर बाज़ार में लिस्ट हो सकता है | सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी का शेयर 05 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से कंपनी का शेयर, शेयर बाज़ार में ट्रेड होना आरंभ हो जायेगा | प्राइस एक्शन ट्रेडिंग क्या है ?

आईपीओ के अलाटमेंट स्थिति को कैसे चेक करें

सभी कंपनियां अपने आईपीओ के लिए एक रजिस्टार को नियुक्त करती है जो लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशक को शेयर आबंटित करती है | टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए Link Intime India Private Ltd को अपना रजिस्टार नियुक्त किया है | अतः आप Link Intime India Private Ltd के वेबसाइट से आईपीओ का अलाटमेंट स्थिति चेक कर सकते है |

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड / Tata Technologies Limited IPO के आईपीओ में आवेदन करें या नहीं ?

टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी अभी छोटी है | कंपनी के पास ग्रोथ की बड़ी संभावना है | कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 26 प्रतिशत का रेवेन्यु ग्रोथ दर्ज किया था | कंपनी अपने आईपीओ को 32.53 के PE पर ला रही है जो निवेशकों के दृष्टिकोण से सही है | यदि आप कंपनी के आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन कर रहे है तो आईपीओ के अलॉटमेंट के पश्चात शेयर बेच कर लाभ बुक कर सकते है | लेकिन यदि आपने कंपनी के ग्रोथ को देख कर आईपीओ में आवेदन किया है तब आप लंबे समय तक निवेशित रहकर कंपनी के ग्रोथ का लाभ ले सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top