Lucky Bhaskar OTT Release: अगर आप सस्पेंस, क्राइम और दमदार एक्टिंग के फैन हैं, तो दुल्कर सलमान की लक्की भासकर आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. वेंकी अटलूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं इस फिल्म की OTT रिलीज डेट और बाकी सभी जरूरी डीटेल्स.
साउथ के फेमस एक्टर दुलकर सलमान और मीनाक्षी चौधरी की फिल्म ‘लकी भास्कर’ 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। कई बड़ी रिलीज फिल्मों के बावजूद, फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है। इस फिल्म को लेकर मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन के बीच, सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ‘लकी भास्कर’ जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करेगी।

अगर अटकलों पर विश्वास किया जाए, तो ‘लकी भास्कर’ अपनी थिएटर रिलीज के कुछ दिन बाद ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। यह फिल्म कथित तौर पर 30 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। हालांकि, दुलकर सलमान स्टारर फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इन रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं की है। वेंकी एटलुरी के डायरेक्शन में बनी ‘लकी भास्कर’ ‘महानती’ और ‘सीता रामम’ के बाद दुलकर सलमान की तीसरी तेलुगू फिल्म है।
Lucky Bhaskar OTT Release| ‘लकी भास्कर’ की कमाई
अपने शुरुआती दिन में 11 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, ‘लकी भास्कर’ ने अपने दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने तीसरे दिन में तेजी दर्ज की और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब वैश्विक स्तर पर 36 करोड़ रुपये हो गया है। अनुमान है कि ‘लकी भास्कर’ रविवार को अपना पहला हफ्ता खत्म होने से पहले कैश रजिस्टर में हलचल मचाए रखेगी, जिससे 47 करोड़ रुपये से 51 करोड़ रुपये के कलेक्शन की उम्मीद है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कूल एक्टर दुलकर सलमान की नई फिल्म ‘लकी भास्कर’ आज, 28 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में दुलकर सलमान के साथ मीनाक्षी चौधरी स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आई है. फिल्म की रिलीज होते ही लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं. दुलकर सलमान की कॉमन मैन वाली यह स्टोरी लोगों काफी पंसद आ रही हैं.
‘लकी भास्कर’ आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर ‘लकी भास्कर’ से दुलकर सलमान का पोस्टर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘स्कैम से ज्यादा थ्रिलिंग क्या हो सकता है? इसे सामने आते देखना. अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में ‘लकी भास्कर’ देखें’.
Lucky Bhaskar OTT Release | डेट और प्लेटफार्म
लक्की भास्कर को आप आज से Netflix पर देख सकते हैं. सिनेमाघरों में धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है.
एक दमदार क्राइम थ्रिलर और शानदार कास्ट
लक्की भासकर की कहानी भासकर कुमार नाम के एक मिडल-क्लास बैंक कर्मचारी की है, जो जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गलत रास्ते पर चल पड़ता है. दुल्कर सलमान का यह किरदार आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा.
मीनाक्षी चौधरी ने भासकर की पत्नी सुमथी का रोल निभाया है. उनकी और दुल्कर की केमिस्ट्री फिल्म का बड़ा हाईलाइट है.
बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन क्वालिटी
वेंकी अटलूरी के निर्देशन में निमिश रवि की सिनेमेटोग्राफी आपको फिल्म की हर फ्रेम में सस्पेंस और ड्रामा महसूस कराएगी. नवीन नूली की एडिटिंग ने इस फिल्म की पेस को परफेक्ट बनाया है.
दुलकर सलमान की थ्रिलर मूवी को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी सारे रिव्यू आए हैं. एक एक्स यूजर ने फिल्म के एक-एक प्वाइंट के बारे में बताया है. यूजर ने फिल्म को 5 स्टार में से 4.5 स्टार देते हुए पोस्ट में लिखा है, ‘यह फिल्म भास्कर नाम के एक बैंक कर्मचारी की कहानी है, जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में चुनौतियों सामना करता है. 90 के दशक के अंत का सेट अप शानदार है और बेहतरीन ड्रेस देखने में अमैडजिंग लगा. स्ट्रॉन्ग कास्ट और बेहतरीन साउंडट्रैक फिल्म को और बेहतर बनाते हैं’.
Lucky Bhaskar OTT Release | बॉक्स ऑफिस पर इनसे हुई टक्कर
इस बीच, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जयम रवि स्टारर ‘ब्रदर’, शिवकार्तिकेयन की ‘अमरन’, किरण की ‘केए’ और कविन स्टारर ‘ब्लडी बेगर’ सहित कई फिल्मों की रिलीज के साथ टकरा गई।
Pingback: पुष्पा 2 फिल्म रिलीज डेट: दिसंबर 5 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है