Mahindra BE 6e SUV में 282 बीएचपी पाॅवर और 380 एनएम का टाॅर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे पाॅवरफुल इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी दो XEV 9e और BE 6e इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई महिंद्रा BE 6e की शुरुआती कीमत 18.90 लाख रुपये रखी है, जबकि XUV 9e की शुरुआती कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम है।) बता दें कि ये कीमतें “पैक 1” बेस वेरिएंट के लिए हैं। इस खबर में हम आपको BE 6e से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।
Mahindra BE 6e SUV | Mahindra BE 6e Top Speed
महिंद्रा ने 26 नवंबर को भारत में अपनी नई बाॅर्न इलेक्ट्रिक सीरीज की कार BE 6e को शानदार तरीके से लाॅन्च किया. यह कार रेसिंग ट्रैक पर जबरदस्त तरीके से स्टंट करते हुए लोगों के सामने पेश की गई. महिंद्रा BE 6e कई तरह की खूबियों से लैस है और पाॅवरफुल इलेक्ट्र्क मोटर के साथ आती है.
इस कार में 282 बीएचपी पाॅवर और 380 एनएम का टाॅर्क देने वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे पाॅवरफुल इलेक्ट्रिक कार बन गई है. चूंकि ये कार बाजार में पेश हो चुकी है, कंपनी इसे टेस्ट ड्राइव के लिए भी ऑफर कर रही है. इस कार के स्पीड और परफाॅर्मेंस टेस्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक ऐसे ही वीडियों में इस कार की टाॅप स्पीड के बारे में बताया गया है.
Mahindra BE 6e SUV | कितनी है Mahindra BE 6e की टाॅप स्पीड?
IndianTorq.Com नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस कार की टाॅप स्पीड का वीडियो शेयर किया गया है. स्पीड टेस्ट के लिए इस कार को महिंद्रा की व्हीकल टेस्टिंग ट्रैक में हाई स्पीड पर चलाया गया.
महिंद्रा BE 6e को डिजाइन के लिए खासतौर पर सराहना मिल रही है. एक्सपर्ट्स इस कार के एयरोडायनामिक डिजाइन की खूब सराहना कर रहे हैं. अपने डिजाइन के चलते यह कार हाई स्पीड में भी काफी स्टेबल रहती है जिससे ड्राइवर को कार चलाने में पूरा काॅन्फिडेंस मिलता है.
हाई-स्पीड टेस्ट में इस कार की टाॅप स्पीड 202 किमी/घंटा दर्ज की गई. वीडियों के मुताबिक स्पीड 202 किमी/घंटा ये उपर नहीं जा रही है, यानी कार की स्पीड में लिमिट लगाया गया है.
Mahindra BE 6e SUV | Mahindra BE 6e के स्पेसिफिकेशन
Mahindra BE 6e को 59KWH और 79KWH की दो बैटरी पैक माॅडल में लाॅन्च किया गया है. यह कार डीसी 175KW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है. गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एडीएएस लेवल 2 प्लस और 360 डीग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीटर्स मिलते हैं. महिंद्रा बीई 6ई की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत (Mahindra BE 6e Price) 18.90 लाख रुपये है.
Mahindra BE 6e के इंटीरियर की बात करें तो इसमें डबल इंटीग्रेटिड स्क्रीन के साथ टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग पर बीई लोगो मिलता है. इसकी केबिन थीम ब्लैक एंड व्हाइट है. Mahindra BE 6e की रेंज की बात की जाए तो फुल चार्ज पर इसकी अधिकतम रेंज 682 KM है.
Mahindra BE 6e SUV | Mahindra BE 6e Booking: कब शुरू होगी बुकिंग?
कंपनी, जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी शो में दोनों ईवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों का खुलासा करेगी। बुकिंग की बात करें जनवरी 2025 से स्टार्ट होगी, इसकी डिलीवरी फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। दोनों ईवी महिंद्रा के बिल्कुल नए मॉड्यूलर INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, जो एक कॉम्पैक्ट “थ्री-इन-वन पावरट्रेन” के हैं। इसमें एक इन्वर्टर और ट्रांशमिशन शामिल है।
Mahindra BE 6e SUV | इंटीरियर और फीचर्स?
महिंद्रा BE 6e में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप और फ्लोटिंग रैपअराउंड एलिमेंट के साथ कॉकपिट जैसा इंटीरियर दिया गया है। इसमें नए MAIA सॉफ्टवेर पर चलने वाले 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं। यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें ऑग्मेन्ट रियलिटी HUD (हेड-अप डिस्प्ले) फीचर मिलता है।
इस EV में एक ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है जिस पर इल्यूमिनेटेड महिंद्रा बीई लोगो, ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक एयरक्राफ्ट थ्रस्ट-लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड सेलेक्टर के साथ एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, इंटीग्रेटेड मल्टी-कलर लाइटिंग और लैमिनेटेड ग्लास के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है। इसके आलावा ऑटो पार्क असिस्ट, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स से लैस है