कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई बीई 6ई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
दिखने में खूबसूरत नई कार | Mahindra be 6e
महिंद्रा बीई 6ई का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
जोरदार फीचर्स वाला केबिन | Mahindra be 6e
महिंद्रा का कहना है कि नई बीई 6ई का केबिन एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर कॉकपिट जैसा बनाया गया है। यहां पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर नजर आए हैं। ईवी के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जोरदार लुक वाला गियर/मोड सिलेक्टर भी मिले हैं। हेड्सअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड वॉइस टेक, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस, लेवल 2 एडीएएस और वन टच पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी | Mahindra be 6e
महिंद्रा ने बीई 6ई के साथ 455 लीटर का बूट स्पेस दिया है, वहीं इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का है। कंपनी ने यहां 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है। 59 किलोवाट आर बैटरी के साथ 170 किलोवाट पावर इलेक्ट्रिक मोटर जनरेट करती है, वहीं दमदार बैटरी पैक में ये मोटर 210 किलोवाट पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर नई बीई 6ई को 682 किमी तक चलाया जा सकता है।
500 किमी तक जाएगी सिंगल चार्ज में | Mahindra be 6e
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जिन दोनों इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. उनका डिजाइन काफी इंटरनेशनल रखा गया है. ये मस्कुलर बॉडी में हैं. इसमें BE 6e में ग्राहकों को 59 kWh और XEV 9e को 79 kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है. ये कार सिंगल चार्ज में 400 से 500 किमी तक की रेंज देगी. वहीं इन कारों में 20 से 80 प्रतिशत तक की चार्जिंग महज 20 मिनट में हो जाएगी.
महिंद्रा की ये कारें INGLO प्लेटफॉर्म पर डेवलप की गई हैं. ये प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा सेफ्टी देता है. XEV 9e की लंबाई 4.789 मीटर होगी. जबकि इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 207 एमएम होगी. इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक (आगे की ओर मिलने वाला बूट स्पेस) होगा. जबकि BE 6e की लंबाई 4.371 मीटर होगी. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी 207 एमएम होगा. इसमें बूट स्पेस 455 लीटर और फ्रंक 45 लीटर का मिलेगा.
99.5% UV किरणों से सुरक्षा | Mahindra be 6e
कंपनी ने इन कार को ना सिर्फ स्पोर्टी लुक दिया है. बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे सूरज की रोशिनी में अल्ट्रा-वॉयलट किरणों (UV Rays) से बचाव में सक्षम बनाया है. दरअसल कंपनी ने इन कारों की विंडशील्ड, रूफ ग्लास और साइड ग्लास पर यूवी प्रोटेक्शन कोटिंग की है. इसकी वजह से ये कार 99.5 प्रतिशत तक यूवी किरणों से सुरक्षा करती है.
वहीं इसकी वजह से कार के केबिन को जल्दी ठंडा करने में मदद मिलती है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की वजह से कार का केबिन सामान्य कार की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक तेजी से ठंडा होता है.
नया लोगो, बड़ी ग्लास रूफ और मॉडर्न फीचर्स | Mahindra be 6e
महिंद्रा ने इन कार को नए कंज्यूमर बेस के लिए पेश किया है. इसलिए इनका लोगो काफी अलग है और ये इन्फिनिटी की तरह दिखता है. इन कारों में आपको ज्वेल जैसी हेडलैंप, ग्लो होने वाला लोगो, एंड 2 एंड टेललाइट जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें XEV 9e में आपको ओपन होने वाली सनरूफ मिलेगी, जबकि BE 6e में बड़ी फिक्स ग्लास रूफ मिलेगी.
इन कार का इंटीरियर और एक्टीरियर मिनिमलिस्ट रखा गया है. इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा. ये गाड़िया केबिन के अंदर क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एंड्रॉइड ऑटो,एपल कार प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबीएंस लाइटिंग, रूफ पर स्टारी लाइट जैसे कई अन्य शानदार फीचर्स मिलेंगे.
7 सेकेंड से कम में 100 किमी की रफ्तार | Mahindra be 6e
कंपनी का कहना है कि XEV 9e महज 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेगी. जबकि BE 6e को ये स्पीड पकड़ने में महज 6.7 सेकेंड लगेंगे. दोनों ही कार 288 बीएपपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेंगी.
XEV 9e और BE 6e की कीमत, बुकिंग, बैटरी वारंटी | Mahindra be 6e
महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी. जबकि BE 6e की कीमत 18.90 लाख रुपए से शुरू होगी. अभी ये कार के पैक-1 के प्राइस हैं. बाकर पैक के प्राइस आगे लॉन्च होंगे. इसमें चार्जर और इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं हैं. चार्जर के दो ऑप्शन कंपनी देगी.
इन कार की बुकिंग देशभर में महिंद्रा के शोरूम पर शुरू हो जाएगी. मार्केट में ये मॉडल जनवरी 2025 तक पहुंच जाएंगे, जबकि फरवरी 2025 से कंपनी इनकी डिलीवरी शुरू कर देगी. कार की बैटरी पर कंपनी लाइफटाइम वारंटी देगी. ये ऑप्शन प्राइवेट रजिस्ट्रेशंस और कार के फर्स्ट ओनर को मिलेगा.