Pushpa 2 Review: लो जी.. आ गया ‘पुष्पा 2’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ‘पुष्पाराज’ की ये फिल्म 2024

Pushpa 2 Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म

पुष्पा.पुष्पाराज…झुकेगा नहीं साला. ये सब कुछ अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 1 से फेमस हुआ है। अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। पुष्पा 2 की रिलीज में महज 3 दिन बचे हुए हैं। ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म भी है। पुष्पा 2 को दर्शक देखने के लिए लंबे समय से बेकरार है। फिल्म के दो गाने भी मेकर्स रिलीज कर चुके हैं।

Pushpa 2 Review: लो जी.. आ गया 'पुष्पा 2' का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है 'पुष्पाराज' की ये फिल्म 2024
Pushpa 2 Review: लो जी.. आ गया ‘पुष्पा 2’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ‘पुष्पाराज’ की ये फिल्म 2024

इन सबके बीच फिल्म का फर्स्ट रिव्यू (Pushpa 2 Review) सामने आया है। इसमें बताया जा रहा है कि फिल्म बेहद सॉलिड बनी हुई है। फिल्म का एक्शन और डायलॉग बाजी भी इस बार एक लेवल ऊपर चला गया है। फिल्म का बज इतना भयंकर बना हुआ है कि टिकट के दामों में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दिख रही है।

फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘फर्स्ट रिव्यू पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन शानदार फॉर्म में हैं। वह साउथ के एक बड़े स्टार हैं, हालांकि हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। और अपने ग्रैंड अवतार से वह सभी को इंप्रेस कर रहे हैं। उनका लुक काफी डैशिंग, एक्शन टॉप क्लास और कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है। एक और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली परफॉर्मेंस। Pushpa 2 Review

रश्मिका मंदाना भी बहुत अच्छी एक्टिंग करती हैं। पर पुष्पा 2 फहाद फासिल के नाम है। उन्होंने पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है। क्लाइमेक्स फिल्म की यूएसपी है। इंटरवल ब्लॉक माइंडब्लोइंग हैं। यह अलग तरह का मसाला है जो कभी भारतीय मार्केट में नहीं आया! यह क्लासी मसाला फिल्म है। देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक चार्टबस्टर किस्म का नहीं है, कम से कम जब हिंदी साउंडट्रैक की बात आती है। कुल मिलाकर, यह एक पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है और सुकुमार के निर्देशन, एक्शन और अल्लू अर्जुन की फिल्म कमाल है।Pushpa 2 Review

Pushpa 2 Review | मसाला ब्लॉकबस्टर है फिल्म

उमैर संधु जो खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का मेंबर बताते हैं, उन्होंने पुष्पा 2 को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा पुष्पा 2 फर्स्ट रिव्यू- अल्लू अर्जुन अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं। ये पूरी पैसा वसूल और ब्लॉकबस्टर फिल्म है। सुकुमार डायरेक्शन में एक्सपर्ट हैं। अल्लू अर्जुन पैन इंडिया नंबर 1 एक्टर हैं। फिल्म में उनका लुक भी काफी डैशिंग और स्टैरी है।

अल्लू एक और नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले हैं। रश्मिका ने भी अच्छी एक्टिंग की है। लेकिन पुष्पा2 पूरी तरह से फहाद फासिल के नाम है। फिल्म की पूरी लाइमलाइट उन्होंने अपने नाम की है। ये एक क्लासी और मसाला फिल्म है। हालांकि देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक थोड़ा फीका है। कुल मिलाकर ये एक फुल एंटरटेनर फिल्म है।

Pushpa 2 Review | दिल्ली में टिकट के दाम सस्ते

बता दें, ‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में इतना ज्यादा क्रेज है लोग बहुत तेजी से टिकट बुक कर रहे हैं। दिल्ली की अगर बात करें तो सबसे महंगा टिकट 1800 रुपए का मिल रहा है। लेकिन फिर भी लोग धड़ाधड़ फिल्म की टिकटें बुक कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी मल्टीप्लेक्स हैं

जिनके टिकट अब तक नहीं बिके और बेहद कम दाम में टिकट उपलब्ध है। दिल्ली के डिलाईट सिनेमा, दरियागंज में फिल्म पुष्पा 2 की सस्ती टिकट मिल जाएगी। इस थिएटर में टिकट की कीमत 95 रुपए है। सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये, अपर स्टॉल का 160 रुपये और बालकनी का टिकट 230 रुपये में मिल जाएगा।

Pushpa 2 Review | 5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा अभिनीत है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।

3 thoughts on “Pushpa 2 Review: लो जी.. आ गया ‘पुष्पा 2’ का पहला रिव्यू, जानिए कैसी है ‘पुष्पाराज’ की ये फिल्म 2024”

  1. Pingback: Pushpa 2 Box Office: 'पुष्पा 2' ने पहले दिन पीट दिया डंका, एक झटके में RRR से लेकर 'बाहुबली 2' तक हुई धराशायी 2024

  2. Pingback: Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 13 दिन में चला दी नोटों की आंधी, कमाई कई करोड़ों में -

  3. Pingback: Mufasa: The Lion King Movie Review:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version