Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन पीट दिया डंका, एक झटके में RRR से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक हुई धराशायी 2024

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। पहले ही दिन फिल्म ने वैसी शानदार कमाई की है जिस ओपनिंग के लिए बॉक्स ऑफिस लंबे समय से तरसता दिख रहा था। इस फिल्म ने पिछले साल की सारी फिल्मों को एक-एक कर धराशाई कर दिया है और ये RRR, बाहुबली 2 से भी आगे निकल गई है।

Pushpa 2 Box Office: 'पुष्पा 2' ने पहले दिन पीट दिया डंका, एक झटके में RRR से लेकर 'बाहुबली 2' तक हुई धराशायी 2024
Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन पीट दिया डंका, एक झटके में RRR से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक हुई धराशायी 2024

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ गुरुवार को रिलीज हुई और पहले दिन ही इसने थिएटर्स में वो कमाल दिखा दिया है, जिसकी उम्मीद इससे की जा रही थी। पूरे साल जिस ओपनिंग की उम्मीदों पर अब तक पानी फिरता रहा, उसे अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने साकार कर दिखाया है। ‘पुष्पा 2’ ने शानदार 105 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया और यह साल की ही नहीं, बल्‍क‍ि अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर फिल्म साबित हुई है।

सुकुमार निर्देशित इस फिल्म को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सारे रेकॉर्ड्स तोड़ने जा रही है। इसने जबरदस्त एडवांस बुकिंग की और 105 करोड़ से अधिक की कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए ही कर डाली थी। हालांकि इसमें ब्लॉक सीट्स के भी आंकड़े शामिल थे। आइए जानते हैं, फिल्म ने पहले दिन क्या तूफान मचाया है।

Pushpa 2 Box Office | ओपनिंग डे पर 165 करोड़ की धाकड़ कमाई

Pushpa 2 Box Office इस फिल्म ने पहले ही दिन वो कमाल कर दिखाया है जिसके लिए बॉक्स ऑफिस पूरे साल तरसती रही। इस फिल्म ने इस साल और पिछले साल का ही नहीं बल्कि अब तक की टॉप फिल्मों की ओपनिंग डे का सारा रेकॉर्ड तोड़ डाला है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन सभी पांच भाषाओं में 165 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जब‍क‍ि बुधवार को तेलुगू वर्जन के कुछ पेड प्रीम‍ियर रखे गए थे, ज‍िससे 10.1 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह फ‍िल्‍म ने 175 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन क‍र ल‍िया है।

Pushpa 2 Box Office | ‘आरआरआर’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक को मिली धोबी-पछाड़

कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 175.1 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अभी इंतजार है, जो 300 करोड़ पार जाने के आसार हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्डवाइड आंकड़ों में भी ओपनिंग डे पर ये फिल्म सबसे आगे निकल सकती है।

दरअसल, टॉप कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों के ओपनिंग से ‘पुष्पा 2‘ आगे निकल चुकी है। जहां ‘RRR’ ने 156 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, वहीं ‘बाहुबली 2’ ने 153 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। इन सबके अलावा ‘पुष्पा 2’ ने पिछले साल तक की सारी बड़ी फिल्मों को एक झटके में धराशाई कर दिया है। ये ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘जवान’, ‘पठान’ जैसी फिल्मों से काफी आगे निकल गई है।

Pushpa 2 Box Office | ‘आरआरआर’ ने 223 करोड़ और ‘बाहुबली 2’ ने 217 करोड़ की कमाई की थी

राम चरण की ‘आरआरआर’ ने पहले द‍िन वर्ल्डवाइड 223 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने वर्ल्डवाइड 217 करोड़ की कमाई की थी। यानी ‘पुष्पा 2’ अगर विदेशों में 50 करोड़ से अधिक भी कमा लेती है तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड भी पहले दिन ही सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फ‍िल्‍म बन जाएगी।

Pushpa 2 Box Office | क्‍या ‘दंगल’ का टूटेगा र‍िकॉर्ड? ‘पुष्पा 2’ का 500 करोड़ का बजट

‘पुष्पा 2’ करीब 500 करोड़ के खर्च में बनी है। मेकर्स ने बड़ी चालाकी से फ‍िल्‍म को 4 द‍िनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड में र‍िलीज क‍िया है। जबक‍ि, बुधवार को पेड-प्रीमियर शोज से भी 10 करोड़ की कमाई की गई है। इस तरह 4 दिनों के पहले वीकेंड में ही यह फिल्‍म देश में अपने बजट के बराबर या इसके आसपास कमाई कर लेगी। फिल्‍म को तारीफ भी मिल रही है, ऐसे में कमाई का यह स‍िलस‍िला थमने वाला नहीं है। देखने वाली बात यह होगी कि क्‍या यह आमिर खान की ‘दंगल’ की 2070.30 करोड़ रुपये की लाइफटाइम वर्ल्‍डवाइड कमाई को पछाड़ पाएगी? यदि ऐसा होता है तो 8 साल बाद यह महार‍िकॉर्ड भी टूट जाएगा।

1 thought on “Pushpa 2 Box Office: ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन पीट दिया डंका, एक झटके में RRR से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक हुई धराशायी 2024”

  1. Pingback: Pragya Nagra: पॉपुलर अभिनेत्री का आपत्तिजनक स्थिति में प्राइवेट वीडियो लीक, विवादों में फंसी एक्ट्रेस 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version